इस लेख में :-
- क्या आपका नवजात शिशु मुँह में उंगलियाँ डालता है?
- क्यों आपका नवजात शिशु मुँह में उंगलियाँ डालता है?
- शिशु के मुँह में हर चीज डालने से कोई नुकसान या संभावित जोखिम होता हैं?
- क्या सभी शिशुओं को मुँह में हर चीज डालने की आदत होती हैं?
- कब नवजात शिशु अपने मुँह में हर चीजों को डालना बंद करते हैं?
- मेरा शिशु हर चीज मुँह में डालता हैं, इसके लिए मुझे कौन सी सुरक्षा सावधानियां बरतनी चाहिए?
- निष्कर्ष
क्या आपका नवजात शिशु मुँह में उंगलियाँ डालता है?
यदि आप भी अपने बेबी की मुँह में अपनी उंगलियों या किसी भी चीजों को मुँह में डालने के आदत से परेशान हैं, या चिंता कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
छोटे बेबी की मुँह में किसी वस्तु या उंगलियों को डालने की आदत सामान्य हैं, क्योंकि यह सभी बच्चे करते हैं। हालांकि, यह नये माता पिता के लिए चिंता का विषय हो सकता हैं। क्योंकि मुँह में उंगलियों को डालना शिशु को कई तरह के संक्रमण का कारण होता हैं। क्योंकि शिशु कई तरह के जगहों को स्पर्श करते हैं, जो कि हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणु शिशु के हाथों और उंगलियों के सम्पर्क आते हैं, और यदि शिशु हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणु वाले उंगलियों को मुँह में लेता हैं, तो यह शिशु को कई तरह के बीमारी को न्योता देता हैं।
लेकिन यदि आपका शिशु किसी भी वस्तु या उंगलियों को मुँह में ले रहा हैं, तो यह आपके शिशु की शारीरिक विकास का सही दिशा में विकसित होने का संकेत हैं।
एक नवजात शिशु अपने पहले वर्ष के दौरान अपनी सभी इंद्रियों उपयोग करना शुरु कर देता हैं। जैसे कि पहले वर्ष के दौरान आपका शिशु स्पर्श करना, सुनना, सूंघना, देखना, और स्वाद लेना शुरु कर देता हैं। यह सभी शिशु के शारीरिक विकास का ही संकेत हैं।
इस प्रकार एक शिशु अपने पहले साल के शारीरिक विकास दौरान किसी भी वस्तु को ध्यान से देखता हैं, फिर उस वस्तु को समझने की कोशिश करता हैं, फिर सूंघता हैं, और फिर इस वस्तु को मुँह में लेता हैं। इस दौरान शिशु अपने सारे इंद्रियों का सही से इस्तेमाल करना सिखता हैं। इस शारिरीक विकास को 'माउथिंग' के नाम से भी जाना जाता हैं।
आइए विस्तार से जानते हैं, कि नवजात शिशु क्यों पहले वर्ष के दौरान मुँह में किसी भी वस्तु या उंगलियों को डालता हैं। और ऐसा करने से शिशु को क्या हानिकारक प्रभाव और क्या लाभ पहुँचता हैं। और आप कैसे शिशु की इस शारीरिक विकास को मदद भी करे और इस तरह की शरीरिक विकास में आपको किस तरह की सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
क्यों आपका नवजात शिशु मुँह में उंगलियाँ डालता है?
👉 नवजात शिशु जब एक साल का हो जाता हैं, तो शिशु अक्सर अपनी उंगलियाँ या अपने खिलौने को मुँह में डालने की कौशिश करता हैं। और आमतौर पर नये माता पिता शिशु के इस प्रक्रिया से चिंतित रहते हैं। हालांकि यह पूरी तरह शिशु के लिए सामान्य शारीरिक विकास का एक भाग हैं।
👉 जब नवजात शिशु किसी भी वस्तुया उंगलियों को मुँह में डालना शुरु करता हैं, तो यह नवजात शिशु के शारीरिक विकास का मौखिक अन्वेषण का चरण होता हैं।
👉 इस मौखिक अन्वेषण का चरण में शिशु अपने हाथ और मुँह का इस्तेमाल करते हुए, अपनी इंद्रियों को जानना शुरु करता हैं, जैसे कि वो हर चीज मुँह में डालने के लिए हाथों का उपयोग करता हैं, और साथ में इंद्रियाँ जिसमें शिशु किसी वस्तु को मुँह में डालने के बाद उस वस्तु की सुगंध, स्वाद, आकार, बनावट और आवाज को पता लगाता हैं, और सीखता हैं।
👉 7 माह की उम्र में दाँत आने के साथ ही शिशु को खाने के वस्तु की और भागना शुरु हो जाता हैं, हालांकि दाँत आने के दौरान शिशुको हो रहीं, दर्द और परेशानी को दबाने के लिए किसी भी वस्तु को मुँह में लेते हैं।
👉 आमतौर पर उंगलियाँ मुँह में लेने की आदत इसी दौरान शुरु हो जाती हैं, और कुछ सालों बाद शिशु अपने पैरों के अंगुठे को भी मुँह में लेने की कौशिश करता हैं।
👉 एक अध्ययन के अनुसार, शिशुओं के इस शारीरिक विकास जिसमें शिशु हर चीजों को मुँह मे लेना शुरु करता हैं, यह शिशु के लिए एक व्यायाम हैं, जो शिशु के मौखिक मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता हैं। जिससे शिशु को अपनी मौखिक गुण जैसे चूसना, भूख लगना, बोलना, ऊब जान, सूंघना, स्वाद, आकार को समझने में मदद मिलती हैं।
सम्बंधित : शिशु के सिर की पपड़ी (क्रेडल कैप) : नवजात शिशु में क्रेडल कैप की समस्या और समाधान
शिशु के मुँह में हर चीज डालने से कोई नुकसान या संभावित
जोखिम होता हैं?
जब आपका शिशु हर चीज मुँह में लेना शुरु करता हैं, तो शिशु के इस विकास के बहुत सारे फायदे हैं, तो बहुत सारे नुकसान भी होते हैं। क्योंकि शिशु के शरीरिक विकास का यह चरण बहुत जोखिम भरा होता हैं।
नवजात शिशु के हर चीज मुँह में लेने से होने वाले संभावित जोखिम और नुकसान निम्न हैं।
नवजात शिशु को चोट लग सकती हैं।
नवजात शिशु जब मुँह में हर चीज लेना शुरु कर देता हैं, तो सबसे खतरनाक और नुकसानदेह होता हैं, शिशु खुद को चोट पहुँचा सकता हैं। जिससे शिशु को चोट के कारण दर्द या जख्मी या घाव हो सकता हैं।
इससे बचाने के लिए आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका शिशु जो भी वस्तु के पास पहुँच सकता हैं, वो नुकीली ना हो, और ना हीं वो वस्तु शिशु को चोट पहुँचा सकती हो। आप इस तरह की वस्तु को शिशु के पहुँच से दूर रखे।
आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए, कि आपका शिशु जब भी खेल रहा हो, या आपने अपने शिशु को खेलने के लिए फर्श पर उतारा हो, तो आप शिशु के आस पास सिर्फ वैसी ही वस्तु या खिलौना रखे जो शिशु के मुँह में लेने पर बहुत नर्म और नुकसानदायक ना हो। आपको अपने शिशु के खेलते वक्त हमेशा अपनी नजर शिशु पर रखे, क्योंकि शिशु अपने चारो और की वस्तुओं को मुँह में डालने की कोशिश कर सकता हैं। और खास कर काँच या गिरने पर टूटने वाली वस्तुएँ शिशु के पहुँच से बचाना चाहिए।
सम्बंधित : नवजात शिशु को बोलना कैसे सिखाएं?
नवजात शिशु को संक्रमण का खतरा हो सकता हैं।
नवजात शिशु जब अपनी मुँह में हर चीज डालते हैं, तो कई तरह के संक्रमण का खतरा होता हैं, जैसे कि आपका शिशु फर्श पर पड़ी कोई भी गंदी वस्तु को मुँह में लेगा, तो इसमें बैक्टीरिया और जीवाणु उस गंदी वस्तु के द्वारा शिशु के पेट में चला जायेगा, जिससे शिशु को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं।
इससे बचाव के लिए आप पैसिफायर का इस्तेमाल करे, या आप अपनी आँखों को शिशु के हर गतिविधि पर रखे। ध्यान रखे, कि आपका शिशु जहाँ खेल रहा हो, वह जगह या फर्श या सतह अच्छी तरह साफ हो, और आपका जिस भी वस्तु या खिलौना से खेल रहा हैं, वह वस्तु पूरी तरह सैनिटाइज किया हो। आप रोज सभी खिलौनों को धों दे।
यदि घर में एक से ज्यादा शिशु घर पर हो, तो आप यह भी ध्यान दे, कि वह एक दुसरे के पैसिफायर को साझा ना करे। वैसे यदि एक शिशु बीमार हो, तो आप एक दूसरे को एक साथ खेलने ना दे, क्योंकि शिशुएक दूसरे के वस्तु को साझा करेंगे, और संक्रमण बढ़ेगा।
सम्बंधित : क्या नवजात शिशु को रोज डायपर पहनाना सुरक्षित हैं या नही?
क्या सभी शिशुओं को मुँह में हर चीज डालने की आदत होती हैं?
सभी नवजात शिशु की शारीरिक विकास लगभग सामान होती हैं, और शुरुवाती वर्ष में सभी शिशुओं की आदते सामान होना आम बात हैं। यदि आपके पास पहलेसे भी शिशु हैं, तो आप दोनो की आदतों को मिला सकते हैं, आपको पता चलेगा सभी शिशु एक समान होते हैं। बस सभी शिशु की संवेदनशीलता और विकास की दर में बदलाव होता हैं।
हालांकि हर चीज मुँह में डालने की आदत हर शिशु में अलग अलग होती हैं, मगर होती सभी में हैं। जैसे कि किसी परिवार में नवजात शिशु के बार बार उंगलियाँ मुँह में लेने से रोका जाता हैं, और ना सिर्फ रोका जाता हैं, बल्कि शिशु के इस आदत को पैसिफायर के रूप में बदल दिया जाता हैं, जिससे शिशु को किसी तरह की चोट लगने या संक्रमण का खतरा नहीं होता। वहीं कुछ पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता हैं, तो वह उंगलियाँ या अन्य वस्तुएँ मुँह में लेते हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु की पॉटी या मल से संबंधित समस्याएं और उनके कारण, लक्षण एवं उपचार
कब नवजात शिशु अपने मुँह में हर चीजों को डालना बंद करते हैं?
नवजात शिशु की मुँह में हर चीज डालने की आदत एक समय पर खुद ही बंद हो जाती हैं। जैसा कि आपको उपर बताया गया कि यह आदत शिशु के 7 माह की उम्र में दाँत आने कारण शुरु होती हैं, उसी प्रकार यह आदत शिशु के 2 से 3 साल होने पर खुद बंद हो जाती हैं।
हालांकि, कभी कभी कुछ शिशु में यह आदत आसानी से नहीं जाती जिसके लिए आप पैसिफायर का इस्तेमाल करे, फिर शिशु को हमेशा ऐसा करने से रोके।
आमतौर पर यह आदत शिशु के 2 से 3 साल की उम्र में बंद हो जाता हैं। लेकिन कुछ शिशु को इस आदत के छूटने के बाद अंगुठा चुसने की आदत लग जाती हैं। अंगुठा चुसना भी एक आदत ही हैं, जिसे आप आसानी से छुड़ा सकते हैं। यदि आपका शिशु को भी अंगुठा चुसने की आदत हैं, तो इसे सुधारने का प्रयास करे। यदि अंगुठा चुसने की आदत लम्बे समय से हैं, तो आप इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं।
सम्बंधित : बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग (शौच प्रशिक्षण) शुरुआत करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी
मेरा शिशु हर चीज मुँह में डालता हैं, इसके लिए मुझे कौन सी
सुरक्षा सावधानियां बरतनी चाहिए?
नवजात शिशु हर चीज मुँह में लेगा, इसे आप रोक नहीं सकते, आपने उपर पढ़ा यह सारी शिशु के शारीरिक विकास का भाग हैं। और यह सिर्फ आपके शिशु के साथ नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सभी शिशुओं के साथ होता हैं।
लेकिन आप अपने शिशु को किसी प्रकार की संक्रमण के जोखिम से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न सावधानियों का ध्यान रखना होगा
शिशु की पहुँच से चीजों को दूर रखे:
आपको ध्यान रखना चाहिए, कि शिशु के पहुँच से हर वो वस्तु दूर रहे जो शिशु को चोट पहुँचा सकता हैं, या उस छोटी वस्तु को भी दूर रखे जो शिशु मुँह मे आराम से ले सकता हैं, आपको हर छोटी वस्तु को हटा देना होगा, जो कि शिशु निगल ले, मुँह में आराम से डाल दे, या हाथों से पकड़ ले। आपको पालतू जानवर के भोजन, मच्छर भगाने वाले जहर, बिजली के तार, पत्थर, रसायनिक पदार्थ, सौदर्य वस्तु, शैम्पू, फिनाइल, डिटर्जेंट, लिपस्टिक, दवाई आदि को भी बच्चों के पहुँच से दूर रखना हैं।
सम्बंधित : नवजात शिशु की तेल मालिश के लिए कौन सा तेल का उपयोग करना चाहिए?
आप अपने शिशु के साथ सकारात्मक सुदृढीकरण का उपयोग करे :
यदि आपका शिशु कुछ भी मुँह में ले, जो असुरक्षित हो, तो उसे डाटने के बजाय आप इसे किसी अच्छे वस्तु से बदल दे। जैसे कि आप अपने शिशु को पैसिफायर दे, या अन्य खाने वाली वस्तु दे।
आप उन्हीं वस्तु को शिशु के पहुँच में रखे, जो शिशु के लिए सुरक्षित हो। आप शिशु के पहुँच के सभी जगह को साफ और हाइजीन रखे।
आप अपने शिशु को किसी चीज या कार्य के लिए मना कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह प्यार से मना करे। और शिशु को सिखाएँ कि नहीं या मना करने पर उसे दुबारा नहीं करना हैं।
सम्बंधित : बच्चों के दाँत एक लाइन में निकले इसके लिए माँ को क्या करना चाहिए?
टीथर की मदद ले:
आप अपने नवजात शिशु को हर चीजों को मुँह में लेने से तब तक रोक सकते हैं, जब आप व्यस्थ ना हों, लेकिन जब आप व्यस्थ होंगे, तो आपका शिशु कुछ भी मुँहमें ले सकता हैं।
इसे रोकने के लिए आप शुरुआत से ही टीथर का इस्तेमाल करे, आपका शिशु जब टीथर का आदत लगा लेगा, तो उसे, किसी अन्य वस्तु को मुँह में लेना नहीं पड़ेगा।
शिशु जब अन्य शिशुओं के साथ खेले तो:
जब भी आपका शिशु किसी अन्य शिशु के साथ खेल रहा हो, तो भी आप अपनी नजरों को अपने शिशु पर बनाये रखे, क्योंकि जब शिशु समूह में खेलता हैं, तो अक्सर एक दूसरे के चेहरे छूना, चूबन लेना, या पैसिफायर साझा कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि जब शिशु किसी खिलौना के बिना दूसरे शिशु के साथ खेल रहा हो, तो शिशु पत्ते, कपड़े, कागज की ओर आकर्षित होते हैं।
नवजात शिशु में माउथिंग का चरण कुछ लम्बे समय तक रहता हैं, जिसमें आपको सावधानियाँ बरतना आवश्यक होता हैं। यदि कोई भी परेशानी हो, तो आप बाल रोग चिकित्सक से सम्पर्क करने में संकोच ना करे।
सम्बंधित : बच्चों में दांत निकलने के दौरान कौन कौन से शारीरिक प्रभाव पड़ता हैं?
निष्कर्ष :
इस लेख में आपने जाना, कि नवजात शिशु क्यों हर वस्तु को मुँह में डालता हैं, और मुँह में हर चीज डालना कैसे शिशु के शारीरिक विकास का एक भाग हैं, और आप कैसे अपने नवजात शिशु को इस आदत से सुरक्षित रख सकते हैं। और आपको कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
यदि आपके पास अपने नवजात शिशु के साथ मुँह में उंगलियाँ डालने का अनुभव हो तो आप जरुर नीचे कॉमेंट में साझा करे।
0 Comments
Please don't try to comment on any spam link.